जया किशोरी जीवन परिचय | Jaya Kishore Biography in Hindi

जया किशोरी(Jaya Kishori) का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ मैं गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ इनके पिता का नाम राधेश्याम जी हरितपाल है तथा माता का नाम गीता देवी हरितपाल है जया किशोरी अपने सभी भाई बहनों से बड़ी है वर्तमान समय में एक कोलकाता में रहती हैं जया किशोरी का रियल नाम जय शर्मा है जया किशोरी जी का पेशा यह है कोई संत नहीं यह एक सम्मान स्त्री है जो भजन तथा कथा वाचन का कार्य करती है तथा जो पूरी दुनिया भर में कथा वाचक फेमस है

Table of Contents

जया किशोरी जीवन परिचय | Jaya Kishore Biography in Hindi

नाम जाया शर्मा
पिता का नामशिव शंकर शर्मा (राधे शर्मा हरितपाल)
माता का नामगीता देवी हरितपाल
जन्म और स्थान13 जुलाई 1995 (राजस्थान के गांव सुजानगढ़ में)
स्कूल/कॉलेजमहादेवी जी बिडला वर्ल्ड एकेडमी (कोलकाता)
शिक्षाबी,कॉम
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
आई(2023 के अनुसार)28 वर्ष
जातिगौर ब्राहमण
व्यवसायसंगीत कलाकार

जया किशोरी का शिक्षा | Jaya Kishori Education

जया किशोरी जी ने अपना प्रथम शिक्षा को (श्री संस्कृति स्कूल महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी) और जया किशोरी जी ने बी कॉम की हुई है इन्होंने अपने बीकॉम के पढ़ाई करने के साथ-साथ अध्यात्म को भी अपना समय दीया और और उन्होंने पढ़ाई के समय श्रीमद्भागवत गीता कथा को तैयार किया था वह अपने पढ़ाई के साथ भजन कीर्तन और गीत भी करती रही इन्होंने रेगुलर कॉलेज नहीं किया क्योंकि वह अपना अधिकतर समय अध्यात्म को गीत भजन और कीर्तन मैं देना चाहती थी इन्होंने बी कॉम की डिग्री Bachelor of commerce (B.com)

स्कूल (School)महादेवा बिडला वर्ल्ड एकेडमी कोलकाता
कॉलेज (College)कोलकाता से(श्री शिक्षतन कॉलेज)
डिग्री(Degree)बी कॉम B.com

जया किशोरी के पति | Jaya Kishori husband Name

जया किशोरी जी ने अभी तक शादी नहीं की है उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर मैं जब भी शादी करेंगे तू वहां कोलकाता मैं शादी करना पसंद करेंगी अगर वह किसी अन्य जगह शादी के बाद जाती हैं तो उन्होंने यह बोला था कि अपने माता-पिता को भी उसी स्थान पर शिफ्ट करना चाहूंगी और करके ताकि माता पिता उनके आसपास रह सके और यही सब उनके माता-पिता भी चाहते हैं।

जया किशोरी का सोशल मीडिया अकाउंट | Jaya Kishori Social Media Account

Social Media NameUser ID
InstagramClick Here
FacebookClick Here
YouTubeClick Here
websiteClick Here

जया किशोरी जी का प्रसिद्ध भजन | Jaya Kishori Famous Bhajan)

जया किशोरी जी का सबसे ज्यादा सुने जाने वाले भजन वह ज्यादातर भजन भगवान श्री कृष्ण और राधा जी के ऊपर गाया करती हैं जिसमें से प्रमुख भोजन की सूची नीचे दी गई है –

  • मेरी आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
  • मां बाप को मत भूलना
  • कृष्ण गोविंद गोविंद गोपाल नंदलाल
  • सबसे ऊंची प्रेम सगाई
  • इतनी खात्री करवावे ईगो काई लगे
  • हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे रामा
  • राधिका गोरी से
  • गाड़ी में बिठा ले रे बाबा
  • जगत के रंग क्या देखूं
  • आज हरी आये विदुर घर
  • लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप
  • अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम

इसमें से एक भजन किशोरी जी के द्वारा गाया गया है जिसका आप आनंद ले सकते हैं। यह भजन काफी भक्तों द्वारा पसंद किया जाता है

जया किशोरी जी को अवार्ड से सम्मानित | Jaya Kishori Award

जया किशोरी जी को अवार्ड से सम्मानित तथा नवाजा जा चुका गया है

  • साल 2016 में सम्मानित आदर्श युवा आत्मकथा गुरु पुरस्कार से जया किशोरी जी को सम्मानित किया गया।
  • साल 2019 में फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्विस यूथ ऑनकान से सम्मानित किया गया।
  • साल 2021 में जया किशोरी जी को (मोटिवेशन स्पीकर ऑफ द ईयर) से सम्मानित किया गया
Jaya Kishori Award

जया किशोरी जी की अनमोल विचार | Jaya Kishori Motivation Quotes In Hindi)

जीतने वाले ही नहीं बल्कि कहां पर हराना है यह जाने वाले भी महान होते है

बीच रास्ते में लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर कोई उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं

जब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों की वजह दूसरी को मानते हैं तब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते हैं

छोटी सी जिंदगी है हर बात में खुशी रहो कल किसने देखा है बस अपने आज में खुश रहो।

किसने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा मैं कहता हूं मां बाप की सेवा करो धरती पर ही स्वर्ग मिलेगा।

यह क्यों सोचेंगे वह क्यों सोचेंगे दुनिया क्या सोचेगी इससे ऊपर उठकर कुछ सोचो जिंदगी सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी।

जया किशोरी जी का पसंदीदा चीजें | Jaya Kishori Favourite

खेलक्रिकेट और बैडमिंटन
खानाभारतीय घरेलू भोजन
रंगगेरुआ और लाल
स्थानवृंदावन, अयोध्या ,बनारस
गायकवीरेंद्र शास्त्री
राजनेतानरेंद्र मोदी, योगी, सुषमा स्वराज
गायिकाआशा भोसले

FAQ..

1.जया किशोरी जी का पूरा नाम

= किशोरी जी का पूरा नाम‍ (जया शर्मा) है

2.जया किशोरी जी का जन्म कहां हुआ था

= जया किशोरी जी का जन्म (राजस्थान के गांव सुजानगढ़ में) हुआ था।

3.जया किशोरी जी का उम्र (Age) कितना है

= जया किशोरी जी का उम्र 2023 के अनुसार 28 वर्ष हुआ।

4.जया किशोर जी का हाइट और उम्र (Height and Age)कितना है

=जया किशोरी जी का उम्र 2030 के अनुसार 28 वर्ष और इनका हाइट 5 फिट 2 इंच

5.जया किशोरी जी का एजुकेशन और क्वालिफिकेशन (Education and Qualification क्या है

=जया किशोरी जी का एजुकेशन बी कॉम है (B.com)

7. जया किशोरी जी का जन्म तथा जन्म स्थान तिथि

=जया किशोरी जी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ मैं गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

8. जया किशोरी जी का कितना संपत्ति है

= जया किशोरी जी का कुल संपत्ति 2.5 से दो करोड़ रुपए बताई जाती हैं

9. जया किशोरी जी की कुल कितने भाई बहन हैं

=जया किशोरी जी की 1 बहन है।

10. जया किशोरी जी का हस्बैंड (Husband)का नाम क्या है

= जया किशोरी जी ने अभी अविवाहित है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top