एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय | APJ Abdul Kalam Biography in Hindi

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम (Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam) भारतीय वैज्ञानिक, शिक्षाविद और भारत के 11वें राष्ट्रपति थे। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम शहर में हुआ था। उन्होंने फिजिक्स में उच्चतर शिक्षा प्राप्त की और भारतीय वैज्ञानिक संगठनों में अपने प्रशिक्षण का सारांश कियाअब्दुल कलाम ने भारतीय मिसाइल और नाविक राष्ट्रीय परमाणु प्रोग्राम के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें उनके समर्पण, योगदान, उदारता, और विद्वत्ता के लिए भारत और विश्व भर के लोगों द्वारा बहुत प्रशंसा प्राप्त हुई। उन्हें “मिसाइल मैन” और “पीपुल्स प्रेसिडेंट” के रूप में भी जाना जाता था।

Table of Contents

एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय | APJ Abdul Kalam Biography PDF in Hindi

नाम अब्दुल कलाम
पूरा नामअब्दुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम
(डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम)
जन्म तिथि15 अक्टूबर 1931
जन्म स्थानधनुषकोडी गांव,रामेश्वरम ,
तमिलनाडु भारत
गृहनगररामेश्वरम ,तमिलनाडु
पिता का नाम जैनुलाब्दीन
माता का नाम असिंमा
भाई का नामकासिम मोहम्मद,
मुस्तफा कलाम,
मोहम्मद मुथु मीरा
बहन का नामअसीम जोहरा
शिक्षाबी एस सी (एरोनिटिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा)
पेशाप्रोफेसर ,वैज्ञानिक, लेखक एवं इंजीनियरिंग , राजनीतिज्ञ
राष्ट्र का कार्यालय25 जुलाई 2002 से 26 जुलाई 2007 तक
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
धर्मइस्लाम
नागरिकताभारतीय
शौककिताबें पढ़ना ,लिखना,
कॉलेज St Joseph College
इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इन, इंजीनियरिंग ,मद्रास
उम्र84 वर्ष मृत्यु के समय
जातितमिल मुस्लिम
राशितुला
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाले और सफेद
मृत्यु27 जुलाई 2015(शिलांग मेघालय भारत)
मृत्यु का कारणहार्ड अटैक
समाधि स्थलरामेश्वर तमिलनाडु
लंबाई5,4
APJ Abdul Kalam Biography PDF in Hindi

एपीजे अब्दुल कलाम का शुरुआती जीवन परिचय परिवार तथा जन्म स्थान (Abdul Kalam Birth Place Early life)

एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम तमिलनाडु के मुस्लिम परिवार में हुआ था इनका पूरा नाम डॉक्टर अबुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन था इनके पिता का नाम जैनुल्लाब्दीन था वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से थे इनके पिता एक मछुआरे को देखकर अपना घर चलाते थे अब्दुल कलाम अपनी शिक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा संघर्ष किए और वह घर से कुछ दूर पर घर-घर अखबार बांटते और उस पैसों से अपने स्कूल की फीस भरते थे तथा अब्दुल कलाम जी ने अपने जीवन में बहुत ही ज्यादा संघर्ष किया है अब्दुल कलाम जी ने अपने पिता के अनुसार ईमानदारी एवं उधर सौभाग्य में रहना सीखा इनकी माता का नाम असीम था अब्दुल कलाम जी के 3 बड़े भाई एवं एक बड़ी बहन थे।

अब्दुल कलाम शिक्षा | APJ Abdul Kalam Education

अब्दुल कलाम जी का प्रारंभिक शिक्षा एक छोटे से स्कूल रामेश्वरम के एलिमेंट्री स्कूल में 1950 में कलाम जी ने बी एस सी की परीक्षा St Joseph’s College से पूरी की इसके बाद 1954 से 1957 में मद्रास इंस्टीट्यूट आप टेक्नोलॉजी से इन्होंने (MIT) से एरोनिटिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद बचपन से उनका सपना था की फाइटर प्लेन बनाने का लेकिन समय के साथ-साथ यह अपने सपना बदल गया।

एपीजे अब्दुल कलाम का वैज्ञानिक जीवन तथा योगदान | APJ Abdul Kalam science

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को 1980 में रोहिणी को सफलतापूर्वक पृथ्वी के निकट स्थापित कर दिया गया इनके इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए इनको 1981 में भारत सरकार के द्वारा इनको पुरस्कार भारत के राष्ट्रीय में एक पद्म भूषण से सम्मानित किया गया डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी हमारे अपने सफलता का श्रेणी अपने माता-पिता के दोनों को देते थे उनका कहना था कि उनकी माता पिता उन्हें अच्छे बुरे को समझाने अच्छा तथा व्यवहार पढ़ाई के प्रति मेरा रुचि को देखते हुए मेरी मां ने मेरे लिए एक बहुत छोटा सा लैंप खरीद कर हमको पढ़ने के लिए दीया और जिससे मैं 11:00 बजे रात तक पढ़ता था अगर मेरे मां-बाप साथ नहीं दिए होते तो एपीजे अब्दुल कलाम का कहना था कि आज मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता और सबको अपने से बड़ों को सम्मान तथा आदर देना चाहिए

एपीजे अब्दुल कलाम जी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया

एपीजे अब्दुल कलाम को क्या आप जानते हैं कि भारत रत्न पदम भूषण और पदम विभूषण पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है और इसके अलावा बहुत सारे अन्य पुरस्कार एवं समस्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जिनके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे नीचे।

पुरस्कार का नाम सम्मान का वर्ष पुरस्कार को देने वाली संस्था
वोन काॅम विग्स अंतरराष्ट्रीय वार्ड2009केलिफ़ोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
डॉक्टरऑफ मादन उपकार2012साइमन फ्रेजर विश्वविद्यालय
डॉटर ऑफ इंजीनियरिंग2010यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू
मानद डॉक्टरेट2009ऑकलैंड विश्वविद्यालय
हूवर मेडम2009एमएसएम ई फाउंडेशन
वीर सावरकर पुरस्कार1998भारत सरकार
डॉटर ऑफ इंजीनियरिंग2008नालायक टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय सिंगापुर
डॉक्टर ऑफ साइंस2008अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़
रामानुजन पुरस्कार2000अल्वारेज शोध संस्थान चित्रई
भारत रत्न1997भारत सरकार कांग्रेश
पद प्रदूषण1990भारत सरकार
पद्मभूषण1981भारत सरकार
डॉक्टर ऑफ साइंस2014एडिनबग विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम
Apj Abdul Kalam biography in Hindi

एपीजे अब्दुल कलाम का करियर | Dr APJ Abdul Kalam Biography

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी का करियर का शुरुआत 1958 मैं अब्दुल कलाम जी D.T.D and p. मैं तकनीकी केंद्र के वैज्ञानिक के रूप में कार्य करने लगे हैं या रहते हुए इन्होंने Prototype hover craft के लिए तैयारी वैज्ञानिक टीम का नेतृत्व किया कलाम जी का कैरियर का शुरुआत मैं अब्दुल कलाम जी उन्होंने इंडिया आर्मी के लिए एक इस्तेमाल हेलीकॉप्टर डिजाइन किया 1962 में अब्दुल कलाम अनुसंधान को छोड़कर भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान में कार्य करने लगे। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अपना कैरियर की शुरुआत एक वैज्ञानिक के रूप में किए लेकिन वैज्ञानिक नहीं बल्कि इंडियन एयर फोर्स के रूप में फाइटर पायलट बनाना चाहते थे।

एपीजे अब्दुल कलाम जि का स्वभाव | APJ Abdul Kalam Nature

एपीजे अब्दुल कलाम को बच्चों से बहुत ही ज्यादा स्नेह और प्रेम रहता था वह हमेशा अपने देशवासियों के प्रति और युवाओं के प्रति अच्छा सीख देते थे उनका कहना था कि युवाओं चाहे तो पूरी देश बदल सकते हैं और देशवासियों के सभी लोग उन मिसाइल मैन के नाम से संबंधित कर सकते हैं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को भारतीय मिसाइल मैन के नाम से जाने जाते थे कलाम जी भारत के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जो अविवाहित होने के साथ-साथ वैज्ञानिक पृष्ठभूमि के राजनीति में आए हैं राष्ट्रपति बनते ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने देश के एक नए युग की शुरुआत।

एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी पर हिंदी में निबंध Essay APJ Abdul Kalam Biography in Hindi

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, भारतीय वैज्ञानिक, शिक्षाविद, और भारत के 11वें राष्ट्रपति, एक अमूल्य व्यक्तित्व थे। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम शहर में हुआ था। उनके पिता एक अध्यापक और वकील थे, और मां एक घरेलू महिला थीं अब्दुल कलाम ने अपने शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम स्तर प्राप्त किया। उन्होंने फिजिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की।

उनकी पढ़ाई में उन्हें वैज्ञानिक सोच और अध्ययन करने का शौक था डॉ. कलाम ने अपने जीवन के दौरान भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें भारतीय मिसाइल और नाविक राष्ट्रीय परमाणु प्रोग्राम के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रसिद्ध किया जाता है 2002 में, उन्हें भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया और इस दौरान उन्होंने एक प्रेरणादायक और नेतृत्वपूर्ण कार्यकाल बिताया। उनके शौर्य और समर्पण की वजह से वे “मिसाइल मैन” और “पीपुल्स प्रेसिडेंट” के रूप में लोकप्रिय हुए।

राष्ट्रपति और योगदान

अब्दुल कलाम ने भारत के राष्ट्रपति के रूप में चयन होने के बाद देश को एक नये दिशा में ले जाने के लिए कई पहल की। उन्होंने शिक्षा, विज्ञान और तकनीकी विकास पर जोर दिया।

एपीजे अब्दुल कलाम की मृत्यु तिथि | APJ Abdul kalam Death date

(1931-2015)27 जुलाई 2015 को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम 84 साल की उम्र में भारतीय प्रबंधन स्थान(IIM) शिलांग मे रहने योग्य ग्रह पर अपना विचार व्यक्त कर रहे थे जब उन्हें कार्डियक अटैक हुआ और वह वही दिवस होकर लगभग शाम को 7:30 बजे उन्हें बेथानी अस्पताल में ICU मेले गए जहां 2 घंटे के बाद उनका मृत घोषित कर दिया गया 30 जुलाई 2015 को पैतृक गांव रामेश्वरम के पास उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया उन्हें अंतिम अनुष्ठान के समय उनका काम से 4,50,000 लोग शामिल थे जिनमें भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और सभी तमिलनाडु के राज्यपाल कर्नाटक केरल और आंध्र प्रदेश जैसे सभी राज्यों के मुख्यमंत्री आदि लोग शामिल थे। अगर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी को व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात की जाए तो कलाम पूरी तरह अनुशासन का पालन करते थे कलाम जी श्रीमद्भागवत गीता और कुरान दोनों का अध्ययन करते थे अब्दुल कलाम बच्चों और युवाओं के हमेशा प्रेरणा रहेगा इस प्रकार आज हम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के अंतिम जीवन के बारे में बताते हुए आशा करते हैं की आपको कलाम जी की बायोग्राफी पसंद आई होगी और आप अपने दोस्तों के पास शेयर करेंगे।

FAQ..

Q.1 एपीजे अब्दुल कलाम कौन थे?

उत्तर- एपीजे अब्दुल कलाम भारत के एक राजनीतिक और वैज्ञानिक थे।

Q.2 एपीजे अब्दुल कलाम का मृत्यु कब हुआ था?

उत्तर- एपीजे अब्दुल कलाम का मृत्यु 27 जुलाई 2015 को हार्ट अटैक से हुआ।

Q.3 एपीजे अब्दुल कलाम कब बने राष्ट्रपति?

उत्तर- अब्दुल कलाम भारत के 11 वे में राष्ट्रपति थे जिनका कार्यकाल 2002 से 2007 तक रहा।

Q.4 अब्दुल कलाम का पूरा नाम क्या था?

उत्तर- (अब्दुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम)

Q.5 एपीजे अब्दुल कलाम किसके लिए ज्यादा प्रसिद्ध थे?

उत्तर-एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय वैज्ञानिक और राजनीतिक के लिए वह काफी प्रसिद्ध थे।

Q.6 एपीजे अब्दुल कलाम को भारत रत्न कब दिया गया था?

उत्तर- एपीजे अब्दुल कलाम को भारत रत्न 1997 मैं भारत रत्न से नवाजा गया।

Q.7 अब्दुल कलाम जी ने कितने मिसाइल है बनाएं?

उत्तर- अब्दुल कलाम भारत के पृथ्वी आकाश समेत कई मिसाइल बनाई।

Q.8 अब्दुल कलाम के पिता का नाम क्या था?

उत्तर- अब्दुल कलाम के पिता जी का नाम (जैनुल्लाब्दीन) कलाम था।

Q.9 भारतीय वैज्ञानिक मिसाइल मैन से जान जाता था कौन थे?

उत्तर- अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन तथा भारतीय वैज्ञानिक के नाम से जाना जाता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top